मुंगेर, सितम्बर 15 -- जमालपुर। जमालपुर मानसी के बीच चल रही डेमू पैसेंजर ट्रेन का पूर्व रेलवे मालदा प्रशासन विस्तार करने का निर्णय लिया है। तथा ट्रेन नंबर 73462/73461 जमालपुर-मानसी-जमालपुर डेमू पैसेंजर ट्रेन कल यानि 16 सितंबर से महेशखूंट तक परिचालन किया जाएगा। यह जानकारी पूर्व रेलवे मालदा मंडल के डीआरएम मनीष कुमार गुप्ता ने दी है। उन्होंने बताया कि ट्रेन नंबर 73462 जमालपुर-मानसी-महेशखूंट डेमू पैसेंजर जमालपुर से सुबह 9:30 बजे प्रस्थान करेगी और सुबह 10:45 बजे महेशखूंट पहुंचेगी। यह ट्रेन मुंगेर आगमन सुबह 09:43 बजे आएगी और 09:45 बजे प्रस्थान करेगी। इसी तरह सब्दुलपुर में आगमन/प्रस्थान: 09:59 बजे/10:00 बजे, उमेशनगर में आगमन/प्रस्थान: 10:08 बजे/10:09 बजे, खगड़िया में आगमन/प्रस्थान: 10:16 बजे/10:18 बजे और मानसी में आगमन/प्रस्थान: 10:28 बजे/10:30 बज...