मुंगेर, मई 17 -- जमालपुर। निज प्रतिनिधि जमालपुर भागलपुर सेक्सन के बीच रतनपुर स्टेशन पर सब-वे निर्माण सहित अन्य कार्यों के लिए पूर्व रेलवे मालदा प्रशासन आज करीब 7 घंटों का ट्रैफिक व मेगा ब्लॉक लगाएगा। इसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है। मेगा ब्लॉक सुबह 9.15 से शाम 4.15 बजे तक रहेगा। इस बीच जमालपुर, भागलपुर और किऊल के यात्रियों को भागलपुर और किऊल जाने के लिए एक भी ट्रेन की सुविधा नहीं मिलेंगी। वहीं 8 ट्रेनें कैंसिल, 5 शॉर्ट टर्मिनेटेड, 10 ट्रेनें रीशिड्यूलिंग और एक नियंत्रित भी की जाएगी। इस बावत पूर्व रेलवे कोलकाता के इंचार्ज सीपीआरओ दिप्ती मॉय दत्ता ने बताया कि यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा बढ़ाने की दिशा में मेगा ब्लॉक लगाया जा रहा है। ताकि सबवे निर्माण, आरसीसी बॉक्स निर्माण सहित अन्य कार्य किया जा सके। और ट्रेनों को गति सुचारू रूप से जारी रहे...