मुंगेर, फरवरी 26 -- जमालपुर। निज प्रतिनिधि करीब 150 साल पुराना अंग्रेजों द्वारा निर्मित जमालपुर की पुल संख्या 215 बड़ा और जमालपुर स्टेशन का छोटा मार्च महीने के प्रथम सप्ताह में इतिहास बनकर रह जाएगा। शहरवासियों को होली के पहले दोनों पुल नहीं दिखेगा। दरसल, रेल प्रशासन ने दो पुलों को ध्वस्त करने की कवायद तेज कर दी है। तथा मार्च के प्रथम सप्ताह में जमालपुर, किऊल और भागलपुर रेखखंड पर मेगा ब्लॉक लेने की योजना बनायी है। इस दौरान जमालपुर की 215 नंबर रेलवे बड़ा पुल और स्टेशन की छोटा पुल हटाया जाएगा। इसमें 300 टन उठाने वाली क्रेन की मदद ली जाएगी। इसके अलावा किऊल जमालपुर के बीच कई जगहों पर सबवे निर्माण भी कराए जाएंगे। मेगा ब्लॉक की अगुवाई पूर्व रेलवे मालदा मंडल के डीआरएम मनीष कुमार गुप्ता करेंगे। गौरतलब है कि एशिया प्रसिद्ध रेल इंजन कारखाना जमालपुर ...