मुंगेर, मई 26 -- जमालपुर। निज प्रतिनिधि पूर्व रेलवे मालदा मंडल के अधीन जमालपुर भागलपुर रेल सेक्सन के बीच करीब 53 किमी तक थर्ड और फोर्थ लाइन बिछायी जाएगी। इसमें करीब 1094 करोड़ राशि खर्च होगी। रेलवे ने इसका सर्वे कर रिपोर्ट हेडक्वार्टर भेज दिया है। तथा अब टेक्नीकल विभाग में लटका है। बहुत जल्द रेलवे बोर्ड भेजा जाएगा। सब ठीक ठाक रहा तो पांच माह के अंदर थर्ड एवं फोर्थ लाइन पटरियां बिछाने का कार्य शुरू कर दिया जाएगा। हालांकि सर्वे के पहले से यहां मिट्टी की खुदाई सुरंग के पास की गयी है। ताकि थर्ड एवं फोर्थ रेल लाइन के साथ ही तीसरी सुरंग का भी सर्वे किया जा सके और आने वाले पांच वर्षों में तीसरी सुरंग से मालगाड़ियों का परिचालन सुचारू रूप से किया जा सके। इन परियोजनाओं का मुख्य उद्देश्य मालगाड़ियों को अलग ट्रैक से संचालित करना और यात्री ट्रेनों के परि...