मुंगेर, फरवरी 26 -- जमालपुर। निज प्रतिनिधि पूर्व रेलवे कोलकाता के डिप्टी सीसीएम कार्तिक सिंह मंगलवार को जमालपुर पहुंचे, तथा जमालपुर की बेस कीचन का निरीक्षण किया। उन्होंने अवंतिका मोड़ स्थित कपूर बेस कीचन में नाश्ता बनाने की विधि को जाना, तथा भोजन की गुणवत्ता की परख की। उन्होंने कहा कि वर्तमान में कपूर बेस कीचन से अप विक्रमशिला एक्सप्रेस में नाश्ता परोसा जा रहा है, हालांकि महाकुंभ को लेकर विक्रमशिला कैंसिल चल रही है। लेकिन 28 फरवरी से पुन: बेस कीचन की सुविधा दी जाएगी। उन्होंने कहा कि मेरी कोशिश है कि विक्रमशिला सहित अन्य ट्रेनों में भी इसकी सुविधा का लाभ यात्री उठाए। गौरतलब है कि इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरर्पोरेशन (आइआरसीटीसी) ने जमालपुर में बेस किचने चालू किए दो माह से अधिक हो गए हैं। हावड़ा, कविगुरू, साप्तहिक एक्सप्रेस, विक्रमश...