खगडि़या, अप्रैल 28 -- गोगरी। एक संवाददाता गोगरी जमालपुर में सब्जी की दुकान मुख्य सड़क पर सजने से जाम की समस्या निजात नंही मिल रही है। नगर प्रशासन जाम की समस्या दूर करने में त्वरित ठोस कार्रवाई नहंी कर रही है। वही जमालपुर बाजार में खड़ी सब्जी आदि ठेला वेंडरो से भी जाम की समस्या होती है। हालांकि बाजार में अधिक जाम लगने पर गोगरी पुलिस पहुंच कर जाम हटाने की कार्रवाई करती है, लेकिन स्थायी रूप से सब्जी बाजार की अन्यत्र स्थानांतरण की कार्रवाई सख्ती से नही की जा रही है। सड़क पर ठेला खड़ी रहने से बाजार में जाम की स्थिति बनी रहती है। जिससे लोगो को आवागमन में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। पुलिस को इसकी शिकायत पर कार्रवाई तो करती है पर स्थायी निदान नहंी हो पा रहा है। हांलाकि वेंडिंग जोन के लिए डीएम द्वारा जमीन भी चिन्हित की गई, लेकिन अभी उसे पूरा ह...