मुंगेर, अप्रैल 30 -- जमालपुर। निज प्रतिनिधि नगर परिषद जमालपुर प्रशासन ने एक बार फिर से शहरी बाजार की नालियों व सड़कों से अवैध फुटपाथी दुकानदारों, अस्थायी व स्थायी दुकानदारों को हटाने का निर्णय लिया है। इसबार प्रशासन ने शहर के कई दर्जन अवैध दुकानों पर एक नोटिस चिपका कर 3 दिनों का अल्टीमेटम दिया है। इन तीन दिनों में अगर दुकानें नहीं हटायी गयीं तो इसबार ना सिर्फ सख्ती होगी, जबकि जब्ती के साथ साथ जुर्माना भी वसूला जाएगा। नप के एग्जीक्यूटिव विजयशील गौतम ने पत्रांक संख्या 691 के तहत निर्गत आदेश के तहत नोटिस चिपकाया है। इधर, नप प्रशासन द्वारा दिए गए नोटिस से अवैध फुटपाथी दुकानदारों में हड़कंप मच गया है। गौरतलब है कि हिन्दुस्तान अखबार ने 28 अप्रैल को बाजार की अतिक्रमित नालियों की सफाई नप के लिए चुनौती नामक शीर्षक का प्रकाशन प्रमुख्यता के साथ की थी।...