मुंगेर, अगस्त 11 -- जमालपुर। निज प्रतिनिधि रविवार को एक बार फिर से बिहार सरकार की नीति न्याय के साथ विकास पर आधारित समाज कल्याण विभाग की ओर से सूबे के करीब 4 लाख से अधिक पेंशनधारियों को 400 राशि से बढ़ाकर 1100 राशि सीधे खाते में पहुंचा दी है। इसमें पूर्व सीएम नीतीश कुमार ने वर्चुअल समारोह आयोजित कर समारोह को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि सूबे के 1 करोड़ 11 लाख 69 हजार पेंशनधारियों को सीधा लाभ पहुंच रहा है। इधर, नगर परिषद जमालपुर के नए सभागार में सीएम वर्चुअल समारोह का सीधा प्रसारण दिखाया गया। जहां सैकड़ों की संख्या में लाभुक मौजूद थे। मौके पर मुख्य पार्षद पार्वती देवी ने कहा कि जुलाई में भी जून का राशि भेजा गया था। तथा दूसरे माह का भी पेंशन राशि सीएम द्वारा भेजा गया। अब प्रत्येक माह पेंशन राशि बढ़ाकर दी जाएगी। इससे निश्चित ही वृद्ध, दिव्यांग ...