मुंगेर, अगस्त 9 -- जमालपुर। निज प्रतिनिधि बीते पांच दिनों से गंगा का रूप उग्र हो गया है। जलस्तर बढ़ने से गंगा का पानी अब जमालपुर प्रखंड के नीचले हिस्से वाली पंचायतों व गांवों में प्रवेश कर गया है। खेत-खलियान तो डूब चुका है, अब 50 घरों में बाढ़ का पानी ने अपना कब्जा जमा लिया। इससे न सिर्फ गा्रमीणों भयभीत है, बल्कि मवेशियों सहित जान-माल को बचाने की जद्दोजहद भी शुरू हो गयी है। शुक्रवार को जमालपुर प्रखंड के पश्चिमी इंदरुख के हेरूदियरा काली स्थान वार्ड नंबर 1, 2 और 5 के 200 से ऊपर घरों में पानी प्रवेश करने से जीना मुहाल हो गया है। हेरुदियारा स्थित सरकारी प्राथमिक व मध्य विद्यालय भी पानी से घिरा हुआ है। यही हाल पश्चिमी स्थित फरदा और डकरा का भी है। इधर, ग्रामीणों में विनोद मंडल, नीरज मंडल, बालू यादव, कांग्रेस यादव, सुलेखा देवी, मन्नू यादव, जयराम, ...