मुंगेर, मई 21 -- जमालपुर। निज प्रतिनिधि जमालपुर प्रखंड कार्यालय परिसर में मंगलवार को बीडीओ सह प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी डॉ. प्रभात रंजन की अध्यक्षता में संकुल स्तरीय बैठक आयोजित की गयी, तथा कल यानि 22 मई से आयोजित होने वाली तीन दिवसीय मशाल खेलकूद प्रतियोगिता की सफलता को लेकर चर्चा की गयी। बैठक में सभी संकुल समन्वयकों के साथ कार्यक्रम की सफलता को लेकर रणनीति तैयार की गयी। मौके पर बीडीओ प्रभात रंजन ने कहा कि तीन दिवसीय इस प्रतियोगिता में जमालपुर प्रखंड के 16 संकुल केंद्रों से करीब 1000 हजार छात्र-छात्राएं हिस्सा लें रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा दिए गए दिशा-निर्देश के अनुसार ही कार्यक्रम को सफल बनाना है। उन्होंने कहा कि बच्चों के साथ अभिभावक एवं स्वास्थ्य विभाग एवं स्थानीय थाना को भी आयोजन के बारे में लिखित जानकारी देनी होगी। ताकि किस...