मुंगेर, जून 29 -- जमालपुर, निज प्रतिनिधि। विधानसभा चुनाव के पहले हर एक मतदाताओं की वोटर लिस्ट का डाटा अपडेट किया जाएगा। इसे लेकर मतदाता पुनरीक्षण अभियान की शुरूआत की गई है। शनिवार को बीडीओ प्रभात रंजन ने प्रशिक्षण शिवर का आयोजन गैबी मध्य विद्यालय, गौरीपुर परिसर में किया। जमालपुर प्रखंड के करीब 157 बीएलओ व डाटा ऑपरेटरों सहित प्रखंड कर्मियों को प्रशिक्षित किया। बीडीओ प्रभात रंजन ने कहा कि चुनाव के पूर्व विशेष मतदाता सूची में पुनरीक्षण अभियान की शुरूआत की गई है। मतदाता पुनरीक्षण अभियान में न सिर्फ 18 वर्ष की आयु वाले युवाओं का नाम सूचीबद्ध किया जाएगा, बल्कि मृत, स्थानांतरित या लंबे समय से अनुपस्थित मतदाताओं के नाम भी सूची से हटाने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। उन्होंने कहा कि इस अभियान में कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। किसी भी हाल में हमें सम...