मुंगेर, जून 3 -- जमालपुर। निज प्रतिनिधि आदर्श थाना जमालपुर पुलिस की गश्ती वाहन से एक 65 वर्षीय वृद्ध महिला को धक्का लगने से मौत हो गयी है। मृतका की पहचान जमालपुर शहरी क्षेत्र के रूप में हुई है। पीड़िता के परिजन थाना में आवेदन देंगे तो आरोपी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। घटना रविवार की मध्यरात्रि और सोमवार की अहले सुबह ऊपरी सड़क स्थित जमालपुर स्टेशन रोड की है। सूत्रों ने बताया कि देर रात्रि में जमालपुर की पुलिस गश्ती टीम का नेतृत्व एसआई सत्तो पासवान कर रहे थे। तथा वाहन ड्राइविंग चालक बलराम पासवान कर रहा था। वहीं वाहन में अन्य जवान भी मौजूद थे। जुबलीवेल और स्टेशन रोड की सड़क पर वाहन तेज रफ्तार से दौड़ रही थी, इतनें में एक मानसिक रूप से कमजोर वृद्ध महिला प्लास्टिक बोतल चुन रही थी, तभी वाहन सामने आ गयी और जोरदार धक्का लगने से महिला घायल हो ...