मुंगेर, फरवरी 13 -- जमालपुर। निज प्रतिनिधि मुंगेर पुलिस कप्तान सैयद इमरान मसूदन के निर्देश पर आदर्श थाना जमालपुर पुलिस ने जमालपुर-मुंगेर पथ पर रोको टोको अभियान चलाया है। रोको-टोको अभियान में करीब दो दर्जन पुलिस-पदाधिकारियों ने जुबलीवेल चौक को घेर लिया, तथा प्रत्येक वाहन चालकों को रोककर जांच की गयी। इससे लहऱिया बाइकर्स सहति ट्री लोड वाहन चालकों व तस्करों के बीच हड़कंप मचा रहा है। अभियान की अगुवाई जमालपुर थाना के एसएचओ राजेश कुमार ने की। उन्होंने बताया कि अभियान के दौरान लहरिया बाइकर्स, थ्री व फोर व्हीलर वाहन चालकों का दस्तावेजों की जांच की गयी। वहीं डिक्की में रखे सामानों की भी तलाशी ली गयी है। इसके अलावा बिना हेल्मेट पहने वाहन चलाने वालों पर हजारों रुपये का जुर्माना लगाया गया है। इधर, एसडीपीओ राजेश कुमार ने बताया कि शहर में लगातार देसी व व...