मुंगेर, जून 21 -- जमालपुर। निज प्रतिनिधि लौहनगरी जमालपुर में इन दिनों चोर, उचक्कों व लुटेरों का आंतक जारी है। केंद्रीय व राज्यकर्मी के बंद पड़े मकान को आसानी से निशाने बनाकर लाखों रुपए के जेवरात सहित नगदी ले उड़ा रहे हैं। लेकिन पुलिस की गिरफ्त में ना तो चोर गिरोह सदस्य लग पा रहा है, और ना ही चोरी की गयी सामानों की बरामदगी ही पुलिस कर पायी है। इससे लोगों में काफी आक्रोश व्याप्त है। जमालपुर थाना कांड संख्या 112/25 दिनांक 4 जून 2025 में भी पुलिस के हाथ खाली है। पीड़िता आदर्श थाना जमालपुर क्षेत्र के छोटी दौलतपुर गली नंबर 3 स्थित रिटायर रेलकर्मी पत्नी प्रेमलता देवी ने थाने में 16 दिन पूर्व ही आवेदन देकर कांड दर्ज करायी थी। चोरों ने प्रेमलता देवी के घर से सोना, चांदी, डायमंड सहित 25 लाख रुपए से अधिक जेवरात की चोरी की, वहीं लाख रुपए भी उड़ा ले गए थे...