मुंगेर, फरवरी 25 -- जमालपुर। निज प्रतिनिधि नगर परिषद जमालपुर क्षेत्र अंतर्गत सभी जर्जर सड़कों का निर्माण मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना से कराया जाएगा। नगर परिषद जमालपुर की कुल 7 सड़कों के निर्माण की प्रशासनिक स्वीकृति सरकार ने दे दी है। सड़कों का निर्माण शहरी आधारभूत संरचना निगम बुडको से होगा। मुंगेर डीएम ने बुडको को टेंडर की प्रक्रिया आरंभ करने का निर्देश दिया है। इस बावत डीएम अवनीश कुमार सिंह ने बताया कि सभी योजनाओं की टेंडर प्रक्रिया डेढ़ माह में पूरी कर कार्य आरंभ कर दिया जाएगा। गौरतलब है कि बीते 5 फरवरी को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रगति यात्रा पर मुंगेर आगमन के दौरान जमालपुर विधायक डॉ. अजय कुमार सिंह के अनुशंसा पर जिला प्रशासन ने कई योजनाओं का प्राक्कलन तैयार कर विभागीय स्वीकृति के लिए भेजा गया था। नगर परिषद जमालपुर के 7 सड़क...