मुंगेर, अगस्त 5 -- जमालपुर। निज प्रतिनिधि जमापुर-धरहरा मार्ग की ज्यादतर सड़कें जर्जर हो गयी है। जगह जगह गड्ढे बनने से बरसाती पानी घुटना भर जमा हो गया है। पैदल चलना तो दुभर है, अब वाहन चालकों को भी वाहन पलटने का डर सताने लगी है। इधर, सोमवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जमालपुर इकाई के कार्यकर्ताओं ने गड्ढे वाली सड़कों पर धान की रोपनी की और मुंगेर सांसद, जमालपुर विधायक सहित मुंगेर जिला प्रशासन की शिथिलता पर विरोध जाताया। गड्ढे वाली सड़कों पर धान की रोपनी कार्यक्रम की अगुवाई एबीवीपी के नगर मंत्री आदित्य कुमार ने की। मौके पर पूर्व विभाग संयोजक सुभाष मंडल ने कहा कि बारिश के मौसम में सड़क चलने लायक नहीं है। धरहरा-जमालपुर सड़क पर बड़े बड़े गड्ढे, कीचड़ और जलजमाव के कारण छात्रों व आम जनता को आवागमन करने में फजीहत उठानी पड़ रही है। नगर मंत्री अंकित मंडल...