मुंगेर, अक्टूबर 6 -- जमालपुर। आदर्श थाना जमालपुर में चोर, उचक्कों और बदमाशों का कहर जारी है। इसबार तो चोर गिरोह ने आदर्श थाना जमालपुर की पुलिस को खुली चुनौती दे डाली और तीन घरों में चोरी कांड कर दिया। थाना की सुरक्षा दीवार से सटे लोगों का घर भी अब महफूज नहीं रहा। चोर गिरोह ने पहली चेारी की घटना आदर्श थाना जमालपुर की सुरक्षा दीवार पार बड़ी दरियापुर निवासी एलआईसी एजेंट उत्तम कुमार घोष के बंद कमरे का ताला तोड़कर की। यहां चोरों ने एक मोटरसाइकिल, लैपटॉप, टीवी उड़ा ले गए। वहीं दूसरी चोरी की घटना छोटी दौलतपुर निवासी कमला देवी के घर की। यहां चोरों ने दीवार फांदकर अंदर प्रवेश किया और घरेलू गैस सिलेंडर सहित कई कीमती सामन की चोरी की। तथा तीसरी घटना पंचमुखी मोड़ निवासी दिलीप कुमार के एक चाय की दुकान में की। यहां चोरों ने दुकान से 500 नगद एवं दुकान के साम...