मुंगेर, फरवरी 19 -- जमालपुर। निज प्रतिनिधि महाकुंभ मेला में अत्याधिक भीड़ नियंत्रण को लेकर जहां रेल प्रशासन हाई अलर्ट है, वहीं स्टेशनों व ट्रेनों अनाधिकृत सफर कर रहे यात्रियों पर भी लगाम कसने में सख्ती बरती जा रही है। मंगलवा को सीएमआई संजीव कुमार गुप्ता और सीआईटी अमर कुमार के संयुक्त अगुवाई में जमालपुर किऊल और भागलपुर रेलखंड पर सघन टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया। अभियान में शामिल टीटीई टीम ने करीब 136 यात्रियों से लगभग 90 हजार रूपये वसूला है। हालांकि मंगलवार को 65 बेटिकट यात्रियों से कुल 41550 राशि और सोमवार को कुल 71 बेटिकट यात्रियों से 48 हजार रुपये से अधिक जुर्मामना लगाया है। इधर, बेटिकट यात्रियों को स्टेशन के प्रवेश व निकास द्वार पर ही रोका जा रहा था। ताकि प्लेटफार्म पर ट्रेन पर चढ़ने और उतरने के दौरान भीड़ नियंत्रित किया जा सके।

हिंदी हि...