मुंगेर, फरवरी 20 -- जमालपुर। निज प्रतिनिधि पूर्व रेलवे मालदा मंडल के अधीन मॉडल स्टेशन जमालपुर की प्लेटफॉर्म नम्बर 3 पर एक महिला यात्री चलती ट्रेन के नीचे जाते-जाते बच गयी है। रेल थाना जमालपुर के जवान ने चलती ट्रेन पर चढ़ने के दौरान महिला का पैर फिसलने पर बचाया है। इस बावत रेल थाना जमालपुर के एसएचओ स्वराज कुमार ने बताया कि जमालपुर स्टेशन की प्लेटफार्म नम्बर 3 पर एक महाकुम्भ स्पेशल ट्रेन आयी थी। जीआरपी, आरपीएफ सहित लोकल थानों के पदाधिकारी व जवानों की गश्ती थी। ट्रेन से यात्री सुरक्षित चढ़ाने व उतारने में रेल थाना के टीसी 637 गौरव कुमार मिश्रा सहित अन्य जवान भी जुटे थे। इसी दौरान जब महाकुम्भ स्पेशल ट्रेन किउल की और खुली, तभी एक कुंभ जाने वाली महिला दौड़कर ट्रेन पकड़ने और चढ़ने की कोशिश की। यह देख तैनात जवान गौरव कुमार मिश्रा ने भी महिला के पीछे द...