मिर्जापुर, सितम्बर 27 -- जमालपुर, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय थाना क्षेत्र के मठना गांव निवासी मजदूर 28 वर्षीय रिज्जू की इटावा में ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। शुक्रवार को शव घर पहुंचते ही कोहराम मच गया। मृतक रिज्जू बुधवार को गुड़गांव दिल्ली जा रहा था। इटावा जंक्शन पर ट्रेन से नीचे उतर रहा था। उसी दौरान ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची इटावा जीआरपी ने शव को कब्जे में ले लिया। पुलिस ने मृत युवक के जेब से मिले खून जांच की पर्ची से पहचान कर घरवालों को सूचना दी। घटना की जानकारी होते ही मृत युवक के परिजन भी इटावा पहुंचे और शव की पहचान की। उसके बाद पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया। पोस्टमार्टम के बाद शुक्रवार को शव मठना गांव पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मृत युवक चार भाइयों में सबसे बड़ा था। अभी शादी नहीं हुई...