मुंगेर, दिसम्बर 19 -- जमालपुर, निज प्रतिनिधि। शहीद सुरेंद्र प्रसाद मेमोरियल ट्रस्ट जमालपुर की ओर से आज सुबह 10 बजे आदर्श थाना जमालपुर परिसर में शहीद दारोगा सुरेंद्र प्रसाद की 20वीं शहादत दिवस पर पुष्पांजलि सभा आयोजित जाएगी। वहीं संध्या में कैंडिल प्रज्जवलन कर याद किया जाएगा। इस सभा में शहरवासियों, समाजसेवियों व पुलिस-पदाधिकारियों की विशेष मौजूदगी होगी। शहरवासी शहीद दारोगा की वीरता को याद करते हुए उनकी आत्मा की शांति के लिए सामूहिक प्रार्थना सभा में भी शामिल होंगे। यह जानकारी आदर्श थाना जमालपुर के एसएचओ पंकज कुमार पासवान ने दी है। उन्होंने बताया कि सुबह में पुष्पांजलि और संध्या में कैंडिल जलाकर याद किया जाएगा। गौरतलब है कि बीते 20 साल पूर्व 19 दिसंबर 2005 में जब जमालपुर (लौहनगरी) अक्कुआ सिंह की रंगदारी की आग में जल रहा था, तो व्यवसायी से ल...