मुंगेर, फरवरी 15 -- जमालपुर। निज प्रतिनिधि पूर्व रेलवे मालदा डिवीजन में कार्यरत जमालपुर की एक सहायक लोको पायलट की दर्दनाक मौत ट्रेन की चपेट में आने से बीते दिनों हो गयी थी। मृतका की पहचान कारखाना 6 नंबर गेट जमालपुर की महारानी कुमारी के रूप में हुई थी। इधर, शुक्रवार को लोको पायलट के मौत पर मॉडल स्टेशन जमालपुर के क्रूलॉबी में एक शोक सभा का आयोजन किया गया। सभा की अध्यक्षता नवीन कुमार ने की। लोको पायलट, सहायक लोको पायलट एवं रनिंग स्टॉफ ने उनके तैल्य चित्र पर पुष्पांजलि दी, तथा उनकी आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखकर सामूहिक प्रार्थना की। मौके पर नवीन कुमार सहित कौशल किशोर, बीके गांधी, रामकुमार, राजनाथ, राकेश कुमार सहित ने कहा कि सहायक लोको पायलट की दर्दनाक मौत से जमालपुरवासी मर्माहत है। ईश्वर उनकी आत्मा की शांति प्रदान करें और पीड़ित पर...