मुंगेर, अक्टूबर 6 -- जमालपुर। दुर्गा पूजा के 14वें दिन रविवार की देर रात्रि में शहर की दुर्गा व काली की प्रतिमाएं विसर्जित के लिए अपने स्थान से निकली, तथा देर रात्रि में जुबलीवेल चौक पहुंची। आदर्श थाना जमालपुर के एसएचओ राजेश कुमार, ईस्ट कॉलोनी थाना के एसएचओ संजीत कुमार की अगुवाई में जवानों ने प्रतिमाओं को बारी बारी से सड़कों पर लाया और जुबलीवेल चौक होते हुए मुंगेर के लिए कतारबद्ध किया। इधर, केंद्रीय विसर्जन समिति के अध्यक्ष सनम कुमार, राजीव नायक, बीएस अहलुवालिया, साईं शंकर, बजरंगी सहित अन्य ने जुबलीवेल चौक की विसर्जन शिविर से दिशा-निर्देश देकर शांतिपूर्ण वातावरण में प्रतिमाओं को आगे बढ़ाया। गौरतलब है कि इन प्रतिमाओं का विसर्जन शोभा यात्रा 3 अक्टूबर शुक्रवार को ही निकलनी थी, लेकिन मूसलाधार बारिश के कारण मुंगेर की बड़ी दुर्गा महारानी अपने निर्...