भागलपुर, मई 24 -- भागलपुर/कजरा, हिन्दुस्तान टीम। जमालपुर-किऊल रेलखंड के अभयपुर-मसूदन रेलवे स्टेशन के बीच बेनीपुर में शुक्रवार को हुई बारिश के बाद नवनिर्मित सब-वे में पानी भर गया। वहीं सब-वे के बगल में ट्रैक के नीचे भरी मिट्टी धंस गई। इसके कारण 10.30 से 11 बजे के बीच ट्रेनों का आवागमन रोक दिया गया। वहीं सब-वे में पानी भर जाने और आवागमन की दिक्कत की वजह से स्थानीय लोगों ने ट्रैक जाम कर दिया। बड़ी संख्या में महिलाएं और स्थानीय लोग लोहे का सामान और पत्थर ट्रैक पर रख दिया और हंगामा करने लगे। सूचना मिलते ही रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाकर हंगामा शांत कराया। इधर, जमालपुर से पीडब्ल्यूआई की टीम पहुंची और फटाफट ट्रैक के नीचे धंसी मिट्टी की पैकिंग करायी गई। रेल अधिकारियों के अनुसार आधे घंटे के बाद ट्रेनों का परिचालन शुरू करा दिया ...