मुंगेर, मई 4 -- जमालपुर, निज प्रतिनिधि। पूर्व रेल कोलकाता प्रशासन ने भागलपुर जमालपुर सेक्सन के नाथनगर-अकबरनगर और सुल्तानगंज-गनगनिया के बीच एलएचएस निर्माण सहित अन्य कार्यों को लेकर रविवार सात घंटों का ट्रैफिक व मेगा ब्लॉक लगाया जाएगा। यह मेगा ब्लॉक सुबह 9.15 से शाम 4.15 तक रहेगा। इस मेगा ब्लॉक के दौरान जहां जमालपुर-भागलपुर के बीच से गुजरने वाली कई ट्रेनों का कैंसिलेशन, डायवर्सन, शॉर्ट टर्मिनिटेड, री-शिड्यूलिंग व नियंत्रित की जाएगी, वहीं रेलवे ने विकास कार्यों को सेफ्टी के साथ अंजाम देने में जुट गए हैं। वहीं करीब सात घंटों का ट्रैफिक व मेगा ब्लॉक के दौरान भागलपुर जमालपुर सेक्सन के अप/डाउन की गाड़ियों का मूवमेंट नहीं किया जाएगा। वहीं आरसीसी बॉक्सेस एंड स्लैब फोर प्रोविजन ऑफ सबवे निर्माण होगा। इस बावत एसएस संजय कुमार ने बताया कि सुल्तानगंज- गन...