भागलपुर, अक्टूबर 24 -- जमालपुर। बिहार की चार दिनों तक चलने वाली लोकअस्था का महापर्व छठ शनिवार से शुरू हो रही है। तथा आगामी 28 नवंबर को छठ पर्व की समाप्ति होगी। इससे पूर्व नगर परिषद जमालपुर प्रशासन द्वारा जमालपुर की काली पहाड़ी तराई अवस्थित छठ नहर की साफ सफाई, रंगरोगन, बैरिकेडिंग, लाइटिंग आदि कार्य को अंतिम रूप से मूर्त रूप में देने में जुटा है। आज छठ घाटों की तैयारी लगभग पूरी कर ली जाएगी। फिलहाल यहां घाट की सीढ़ियां पर महिलाएं व युवतियों द्वारा रंगोली बनायी जा रही है। रंगरोगन के साथ बांस-बल्ला का बैरिकेडिंग भी किया गया है। इसके अलावा थोड़ा बहुत बची जलकुंभी को नहर से निकालने की कोशिश जारी है। जगह जगह तोरण द्वार, सेव शिविर पंडाल, कंट्रोल रूम पंडाल बनाया गया है। वहीं ऊंची-ऊंची बांस के सहारे लाइटिंग की विशेष व्यवस्था की गयी है। आज से ब्लीचिंग पॉ...