मुंगेर, मई 21 -- जमालपुर। निज प्रतिनिधि ईस्टर्न रेलवे मेंस यूनियन (ईआरएमयू), शाखा जमालपुर की ओर से आयोजित होने वाली सेमीनार की सफलता को लेकर मंगलवार को नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया। ईआरएमयू की सभा सीआरएस शॉप, इलेक्ट्रिकल, सीएमटी और जीआईएफ शॉपों में किया गया। सभा की अध्यक्षता परमानंद प्रसाद ने की, तथा संचालन सहायक सचिव गोपाल जी ने किया। मुख्य अतिथि ईआरएमयू के केंद्रीय सीओबी अनिल प्रसाद यादव थे। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों की हित के लिए ईआरमएयू हमेशा खड़ी रही है। तथा उनकी समस्याओं को दूर करने के लिए संघर्षरत है। उन्होंने कहा कि आयोजित होने वाली सेमीनार में जमालपुर कारखाना और कर्मचारियों की सर्वांगीण विकास को लेकर चर्चाएं होंगी। कर्मचारियों की संख्या बढ़नी चाहिए। तथा वर्कलोड के साथ साथ सुविधा और सुरक्षा मुहैया होनी चाहिए। मौके पर रणजीत कुमार, ...