मुंगेर, मई 16 -- जमालपुर। निज प्रतिनिधि एक ओर मई माह में तेज धूप और उमस भरी गर्मी से लोगों का जीना मुहाल है। वहीं रेलकर्मियों की कमी के कारण अतिरिक्त कार्य कराने में रेल इंजन कारखाना जमालपुर प्रशासन व अधिकारी जुटे हैं। इससे न सिर्फ रेलकर्मियों को परेशानी हो रही है, बल्कि मानसिक और शारीरिक तनाव से भी गुजरकर चोटिल व हादसों का शिकार हो रहे हैं। गुरुवार को जमालपुर वर्कशॉप के डब्लूआरएस वन में कार्यरत महिला रेलकर्मी कार्य के दौरान गर्मी को बर्दाश्त नहीं कर पायी और चक्कर खाकर जमीन पर गिर पड़ी। महिला रेलकर्मी को जमीन पर गिरते देख सहयोगी रेलकर्मियों में अफरातफरी मच गयी। आनन-फानन में रेलवे अस्पताल पहुंचाया गया, जहां इलाजरत है। प्रत्यदर्शियों ने बताया कि डब्लूआरएस वन में कार्यरत कुमारी डेजी रानी सालभर पूर्व जमालपुर इरिमी में कार्यरत थीं। जहां लोहे के...