हरिद्वार, जुलाई 7 -- विकास भवन में मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोण्डे ने सोमवार को सरस विपणन केंद्रों और ग्रोथ सेंटर की प्रगति को लेकर समीक्षा बैठक की। बैठक में बताया गया कि ग्रामोत्थान रीप परियोजना के तहत ग्रोथ सेंटर में फूड कोर्ट तथा जमालपुर कलां के सरस सेंटर में वेस्ट फ्लावर यूनिट लगाने का प्रस्ताव है। सीडीओ आकांक्षा कोण्डे ने कहा कि सरस विपणन केंद्र ग्रामीण अर्थव्यवस्था की रीढ़ बन सकते हैं। इन्हें योजनाबद्ध ढंग से विकसित किया जाए, तो न सिर्फ स्थानीय उत्पादों को बाजार मिल सकेगा, बल्कि महिलाओं को भी सम्मानजनक आजीविका के अवसर प्राप्त होंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...