हरिद्वार, मई 1 -- हरिद्वार, संवाददाता। निर्मल ऋषि एजुकेशनल ट्रस्ट की ओर से जमालपुर कलां में गुरुवार को कौशल केंद्र शुभारंभ किया गया। ट्रस्ट के अध्यक्ष प्रो. विवेक कुमार ने बताया कि केंद्र में गरीब छात्रों को निःशुल्क कंप्यूटर, अंग्रेज़ी, कम्युनिकेशन और व्यक्तित्व विकास की शिक्षा दी जाएगी। निदेशक कनिका गुप्ता ने बताया कि केन्द्र में वाई-फाई युक्त कंप्यूटर लैब और 15 कंप्यूटर उपलब्ध हैं। इस मौके पर डॉ महेन्द्र असवाल, मनीष अग्रवाल, अनुभा गुप्ता, अलंकार गुप्ता उपस्थित थे।

हिंदी हिन�द�स�तान की स�वीकृति से �चटीडी�स कॉन�टेंट सर�विसेज़ द�वारा प�रकाशित...