मुंगेर, जून 19 -- जमालपुर। निज प्रतिनिधि आदर्श थाना जमालपुर के एसआई कुंदन कुमार को बिना खाकी वर्दी पहने और थाना को सूचना दिए घटनास्थल पर पहुंचने और एक तरफे कार्रवाई करना मंहगा पड़ गया है। मुंगेर एसपी सैयद इमरान मसूद ने बुधवार को जमालपुर एसएचओ राजेश कुमार द्वारा समर्पित रिपोर्ट पर एक्शन ले लिया है, तथा एसआई कुंदन कुमार सस्पेंड कर दिया है। इस बावत एसपी सैयद इमरान मसूद ने बताया कि मंगलवार को थाना क्षेत्र की छोटी दौलतपुर में हुई पत्थरबाजी और मारपीट की घटना में जमालपुर के एसआई कुंदन कुमार बिना वर्दी पहने और थाना को सूचना दिए ही घटना स्थल पर पहुंचे थे। दोनों पक्षों के बीच मामला शांत करने का प्रयास भी किया, लेकिन कुंदन कुमार एक पक्षीय हस्तक्षेप की, भीड़ ने हमला कर दिया है। पत्थरबाजी और लाठी प्रहार से कुंदन कुमार की हाथ की अंगुली घायल हो गयी। घटना ...