मुंगेर, फरवरी 7 -- जमालपुर। निज प्रतिनिधि आदर्श थाना जमालपुर क्षेत्र के वलीपुर रोड स्थित संत मेरी स्कूल के ठीक सामने मीरा डेकोरेटर्स टेंट दुकान में गुरुवार की सुबह भीषण आगलगी से मोहल्ले में अफरातफरी मच गयी। बंद दुकान में आगलगी की घटना विद्युत शॉर्ट सर्किट से हुई है। इस घटना में दुकान का करीब 12 लाख राशि का सामान जलकर राख हो गयी है। जबकि मकान मालिक के भवन के तीन कमरों को भी भारी नुकसान हुआ है। घटना की सूचना मिलते ही आदर्श थाना जमालपुर के एसएचओ राजेश कुर्मा, अर्चना कुमारी सहित तीन अग्निशामक दल की टीम पहुंची, तथा 2 घण्टों के कड़ी मुशक्कत के बाद आग पर किसी तरह काबू पाया जा सका। घटना सुबह करीब 10 बजकर 30 मिनट पर उस समय हुई जब दुकानदार मनीष कुमार अपनी दुकान बन्द कर किसी साइट पर चला गया था। तभी अचानक बंद दुकान में विद्युत शॉर्ट सर्किट होने से आग ...