मुंगेर, सितम्बर 22 -- जमालपुर। निज प्रतिनिधि अमृत भारत स्टेशन स्कीम के तहत जमालपुर स्टेशन पर चल रहे करोड़ों की रीमॉडलिंग कार्य में प्रथम चरण का कार्य इसी माह संपन्न होगा, तथा बिहार में विस चुनाव के पूर्व लगने वाले आचार संहिता के पूर्व उद्घाटन भी होना है। इसकी तैयारी को लेकर पूर्व रेलवे मलादा मंडल प्रशासन युद्ध स्तर पर जुट गया है। प्रथम चरण का कार्य में जमालपुर, मुंगेर, साहिबगंज सहित अन्य स्टेशनों पर पूरा नहीं हो पाया है। बीते दिनों पूर्व रेलवे कोलकाता के एजीएम ने इन तीनों स्टेशनों का जायजा लिया था। तथा कार्य इसी माह पूर्ण करने का निर्देश दिया था। इधर, प्रथम चरण कार्य को देखे तो सिर्फ जमालपुर स्टेशन के दो मंजिला कॉमर्शियल इमारत का फिनिसिंग शेष है। यहां नित्यदिन फर्श पर टाइल्स लगाने का कार्य किया जा रहा है। जबकि इससे पूर्व आरएमएस कक्ष निर्मा...