मुंगेर, सितम्बर 10 -- जमालपुर। इम्तेयाज आलम बिहार में विधानसभा चुनाव होने हैं। वहीं त्योहारों में यात्रियों की भीड़ नियंतत्रण को लेकर जहां बिहार में हजारों पूजा स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जाना है, वहीं नई ट्रेनों की भी सौगात दी जा रही है। इसी कड़ी में जमालपुर और भागलपुर के यात्रियों को एक और राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात मिलने वाली है। ताकि यहां के लोगों को मिजोरम और आंनदविहार से सीधा जोड़ा जा सके। रेलवे बोर्ड, नई दिल्ली ने सैरांग आनंदविहार राजधानी एक्सप्रेस साप्ताहिक ट्रेन की मंजूरी दे दी है। तथा इसका नए समय सारणी भी जारी किया है। ट्रेन का स्टॉपेज जमालपुर और भागलपुर है, लेकिन कियूल नहीं है। इस ट्रेन का परिचालन का शुभारंभ पीएम नरेंद्र मोदी के हाथों होना है। गौरतलब है कि पीएम नरेंद्र मोदी आगामी 13 सितंबर को बैराबी-सैरांग रेल लाइन का उद...