गिरडीह, अगस्त 17 -- तिसरी, प्रतिनिधि। तिसरी के सुविख्यात जमामो देवी माता मंदिर में भादो के पहले शनिवार को आस्था का जनसैलाब उमड़ पड़ा। तिसरी प्रखंड सहित दूरदराज के प्रखंड और जिलों से हजारों की संख्या में श्रद्धालु जमामो देवी माता मंदिर आए और आस्था व श्रद्धापूर्वक देवी माता पर दुग्धाभिषेक किया। मंदिर के व्यवस्थापक सह समाज सेवी निरंजन राय सहित पूर्व मुखिया रवींद्र राय, रामचंद्र यादव, मंदिर के पुजारी राम अवतार पांडेय और मनोज पांडेय आदि के अनुसार भादो के पहले शनिवार को लगभग 25 से 30 हजार से अधिक महिला-पुरुष, युवा और युवती श्रद्धालुओं ने जमामो आकर देवी माता पर दुग्धाभिषेक किया। इस दौरान भक्तों से मंदिर परिसर पूरा भरा हुआ था। भारी संख्या में श्रदालु जंगलों और पहाड़ों के रास्ते से पैदल चलकर व गाड़ियों से जमामो पहुंचे और नदी के तट पर स्नान-ध्यान क...