गिरडीह, मई 31 -- तिसरी, प्रतिनिधि। तिसरी के जमामो देवी माता मंदिर में शुक्रवार को तीन दिवसीय शतचंडी महायज्ञ सह भजन कीर्तन का शुभारंभ किया गया। महायज्ञ के पहले दिन पुजारी राम अवतार पाण्डेय, मनोज पांडेय सहित अन्य पुजारियों और यजमान सह समाजसेवी निरंजन राय, उनकी पत्नी दीपा राय और पुत्र निशांत राय द्वारा पूरे विधि विधान से चंडीपाठ सहित अन्य पूजा पाठ की गई। इस मौके पर पपीलो, सातीडीह, कुंजलपुर सहित तिसरी व गावां प्रखंड से भारी संख्या में श्रद्धालुगण उपस्थित थे। इस दौरान सर्व प्रथम गणेश पूजन व वंदना से चंडीपाठ का शुभारंभ किया गया। इसके बाद पूरे विधि विधान से चंडीपाठ किया गया। समाजसेवी निरंजन राय भी अपनी पत्नी दीपा राय और पुत्र निशांत राय के साथ पूरी श्रद्धा और आस्थापूर्वक जमामो देवी माता रानी, मईया राधा और भगवान कृष्ण आदि की पूजा अर्चना की। चंडीप...