पूर्णिया, फरवरी 20 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने सभी जिलों को निर्देश दिया है कि वे अपनी ऑनलाइन जमाबंदी पंजी को 15 मार्च तक अद्यतन (अपडेट ) करना सुनिश्चित कर लें । ताकि आम लोगों को कोई परेशानी नहीं हो। विभाग ने यह भी स्पष्ट किया है कि ऑनलाइन जमाबंदी पंजी के अद्यतन होने के बाद परिमार्जन की आवश्यकता नहीं होगी। इससे किसानों और भू-स्वामियों को अपने दस्तावेजों को बार-बार संशोधित कराने की परेशानी से छुटकारा मिलेगा। वही भूमि रिकॉर्ड को पारदर्शी और सुगम बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास है। डिजिटल प्रणाली लागू होने से आम जनता को अधिक सुविधा मिलेगी और जमीन से जुड़े विवादों को कम करने में मदद मिलेगी। विभागीय निर्देश के आलोक में अपर समाहर्ता रवि राकेश ने वीडियो कॉन्फेसिंग के माध्यम से सभी सीओ के साथ बैठक कर ...