मधुबनी, अप्रैल 20 -- रहिका, निज संवाददाता। केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा फार्मर रजिस्ट्री आईडी बनाने में एग्रीस्टेक एवं बकेट बनाकर डाटा एंट्री करने का निर्देश जारी किया गया है। डीएओ चौधरी ने बताया कि फार्मर रजिस्ट्री आईडी कार्ड बनाने में सबसे पहले प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना प्राप्त करने वाले किसानों का आवेदन पत्र दिए गए राजस्व ग्राम के आधार पर भूमि का डिजिटल जमाबंदी, खाता, खेसरा एवं रकबा का सत्यापन किया जा रहा है। सत्यापन सही होने पर फार्मर रजिस्ट्री आईडी सहजता से बन जायेगा। जिन किसानों को आवेदन पत्र में भूमि संबंधित विवरण दिया गया है। उन्हें स्वयं के नाम से भूमि संबंधित डाटा का मिलान सही नहीं होगा वैसे किसानों को सम्मान निधि योजना लाभ से अपात्र घोषित किया जाएगा। जिसके कारण हजारों किसानों को सहायता के लिए वर्ष में तीन किस्तों म...