बिहारशरीफ, सितम्बर 11 -- जमाबंदी शिविर : कागजात अधूरा बता आवेदन वापस करने पर भड़के डीएम कैथवां में लगे शिविर में मौजूद कर्मचारियों व ऑपरेटरों को लगायी फटकार कहा, दावा और आपत्ति लेने के समय अधूरे कागजात मांगे जाएंगे फोटो शेखपुरा02 - कैथवां गांव में लगे शिविर का गुरुवार को निरीक्षण करते डीएम आरिफ अहसन व अन्य। शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। जमाबंदी सुधार के लिए गांव से लेकर शहरों में लगाये जा रहे शिविर लगाये जा रहे हैं। गुरुवार को डीएम आरिफ अहसन ने सदर प्रखंड के कैथवां गांव में लगे शिविर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कई किसानों ने शिकायत दर्ज करायी कि जरूरी कागजात नहीं होने का बहाना कर जमाबंदी सुधार के लिए कागजात नहीं लिये जा रहे हैं। डीएम ने कर्मचारी और ऑपरेटरो को डांट लगाते हुए कहा कि जो भी कागजात वापस लौटायेंगे उनके खिलाफ सख्त कार्...