गोपालगंज, अगस्त 19 -- गोपालगंज, नगर प्रतिनिधि। राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की ओर से ग्रामीणों की सुविधा के लिए जमाबंदी प्रपत्र का वितरण अभियान शुरू किया गया है। इसी क्रम में उचकागांव अंचल के शामपुर गांव में 170 एवं उजरा नारायणपुर गांव में 150 से अधिक लोगों के बीच पंचायत रोजगार सेवक भगवान राम, आवास सहायक प्रवीण कुमार, न्याय मित्र एवं आवास सहायक ने संयुक्त रूप से लोगों को उनके नाम एवं पूर्वजों के नाम अंकित जमाबंदी प्रपत्र उपलब्ध कराया। कर्मियों ने ग्रामीणों से अपील की कि वे अपने नाम, खाता संख्या और पूर्वजों के नाम से संबंधित प्रविष्टियों का मिलान अवश्य कर लें। यदि किसी प्रकार की त्रुटि या विसंगति मिले तो उसे चिन्हित कर निर्धारित शिविर में जमा करें, ताकि समय रहते सुधार संभव हो सके। अधिकारियों ने बताया कि सरकार की यह पहल भूमि विवादों को रोकने...