बक्सर, अगस्त 20 -- चौगाईं, एक संवाददाता। प्रखण्ड क्षेत्र अंतर्गत अंचल कार्यालय के सभागार में बुधवार को आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सेविकाओं के साथ बैठक की गइ। बैठक में सीओ गौतम कुमार व राजस्व अधिकारी सावित्री शर्मा मौजूद रहीं। बैठक में सीओ ने राजस्व महा अभियान की सफलता को लेकर कर्मियों को प्रशिक्षण दिया। कार्यक्रम का उद्देश्य जमीन संबंधित मामले का निष्पादन और जमीन सर्वे के कार्य में तेजी लाना है। कार्यक्रम की अध्यक्षता सीओ व संचालन राजस्व पदाधिकारी सावित्री शर्मा ने की। इस दौरान राजस्व पदाधिकारीने आंगनबाड़ी सेविकाओं को जानकारी दी। कहा कि सेविकाएं डोर टू डोर जाकर जमाबंदी पर्चा वितरण और राजस्व महा अभियान की जानकारी ग्रामीणों को मुहैया कराएंगी। प्रशिक्षण के दौरान सीओ ने आंगनबाड़ी सेविकाओं को जमाबंदी, परिमार्जन, दाखिल-खारिज, आपसी बंटवारा, भूमि स...