पूर्णिया, अगस्त 18 -- गढ़बनैली, एक संवाददाता। बिहार सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के निर्देश पर कसबा के राजस्व महाअभियान के तहत कसबा के विभिन्न पंचायतों में जमाबंदी पर्ची का वितरण चौपाल लगाकर किया जा रहा है। इसी संदर्भ में कसबा नगर के फुलबड़िया मौजा के रैयतों को बुलाकर जमाबंदी का प्रति सौंपा गया। सनद रहे कि कसबा स्टेशन परिसर के महावीर मंदिर में चौपाल लगाकर लगभग 150 रैयतों को उसके जमाबंदी की प्रति दी गई। इसका मुख्य उद्देश्य जमाबंदी में आवश्यक सुधार करना है। इसी कड़ी में कसबा अंचलाधिकारी रीता कुमारी स्टेशन परिसर पहुंच कर जमाबंदी पर्ची वितरण का जायजा लिया और वहां हो रहे परेशानी को देखते हुए उन्हें समझाया। उन्होंने कहा कि यह अभियान चलेगा और आप सभी के समस्या का समाधान हो जाएगा। जमाबंदी वितरण राजस्व राजस्व अमीन सुनील कुमार कर रहे थे .......