मोतिहारी, अगस्त 25 -- गोविंदगंज , एसं.। 16 अगस्त से 20 सितंबर तक चलने वाले राजस्व अभियान को लेकर सभी कर्मचारी गांव में जाकर जमाबंदी पंजी और आवेदन प्रपत्र का वितरण तो कर रहे हैं। लेकिन धरातल पर काम धीमी गति मे दिख रहा है। कारण यह है कि जमाबंदी नंबर पूर्वज के नाम पर है, जिस गांव के युवा लोग नहीं पहचान पा रहे हैं, जिसके कारण कर्मचारियों को प्रपत्र वितरण करने में परेशानी हो रही है। पंचायत के किसी एक गांव में बैठकर प्रपत्र का वितरण किया जा रहा है। गांव बड़ा होने के कारण सभी लोग वहां नहीं पहुंच पा रहे हैं। जिसके कारण प्रपत्र उन्हें उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। हालांकि कर्मचारियों द्वारा सभी को प्रपत्र उपलब्ध कराने की बात कही जा रही है। सीओ द्वारा अपने कार्यालय कक्ष में सभी कर्मचारियों के साथ लगातार बैठक कर कार्य में गति लाने का निर्देश दिया जा रहा...