मधुबनी, अगस्त 21 -- मधुबनी,विधि संवाददाता। राजस्व महाअभियान के तहत जमाबंदी पंजी वितरण व पोर्टल एंट्री में लापरवाही पर डीएम आनंद शर्मा ने राजस्व कर्मचारी अखिलेश कुमार को निलंबित कर दिया है। रहिका अंचल के बसौली हल्का के पुरौजी नसौली मौजा में जमाबंदी पंजी वितरण और पोर्टल पर प्रविष्टि शून्य पाए जाने पर डीएम ने कदम उठाते हुए राजस्व कर्मचारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। डीएम ने अंचल अधिकारी रहिका को निर्देश दिया गया है कि अखिलेश कुमार पर लगे आरोपों के संबंध में विहित प्रपत्र क में आरोप पत्र तीन प्रतियों में तैयार कर एक सप्ताह के अंदर अनुमंडल पदाधिकारी सदर मधुबनी के माध्यम से उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। बीते 19 अगस्त को जिला स्तर पर आयोजित समीक्षा बैठक एवं वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में जब पांच अंचल अधिकारियों और दस राजस्व कर्मचारियों की कार्...