मुजफ्फरपुर, अगस्त 27 -- औराई। प्रखंड की धरहरवा पंचायत स्थित मनरेगा भवन में राजस्व महाअभियान कैंप के दौरान बुधवार को रैयतों और कर्मी के बीच कहासुनी हो गई। संतोष पासवान, जयनंदन महतो, विश्वनाथ साह, अजय कुमार मिश्रा, मुकेश महतो, संदीप मंडल ने बताया कि कर्मचारी राहुल कुमार और अमीन मोहित सिंह कमरा बंदकर जमाबंदी पंजी का वितरण कर रहे थे। बाहर खड़े लोगों को पंजी नहीं मिली। सीओ गौतम कुमार सिंह ने बताया कि रैयतों को परेशान होने की जरूरत नहीं है। 15 सितंबर से पहले सभी को जमाबंदी पंजी मिल जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...