बेगुसराय, सितम्बर 8 -- बीहट, निज संवाददाता। राजस्व महाअभियान के तहत बीहट के महात्मा गांधी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परिसर में विशेष शिविर के जरिये जमाबंदी पंजी में सुधार के लिए आवेदन लिये गये। शिविर प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि कुल 166 लोगों ने जमाबंदी पंजी में सुधार के लिए विहित प्रपत्र में आवेदन दिया। जिला स्तर की तीन सदस्यीय टीम ने बीहट में राजस्व शिविर का जायजा लिया। बीहट के हलका कर्मचारी राजेश कुमार ने बताया कि बीहट में अगला विशेष कैंप 18 सितंबर को आयोजित होगा। बरौनी सीओ सूरजकांत ने बताया कि बरौनी प्रखंड के सभी 19 हलका क्षेत्रों में पहला विशेष कैंप का आयोजन हो चुका है। 9 सितंबर को बभनगामा तथा मैदाबभनगामा में, 10 सितंबर को मल्हीपुर दक्षिण में, 11 सितंबर को सहुरी में, 12 सितंबर को बथौली तथा अमरपुर में, 13 सितंबर को मल्हीपुर उत्तर के ...