गोपालगंज, अगस्त 14 -- नगर परिषद सभागार में हुई बैठक, अमीनों को घर-घर भूमि दस्तावेज पहुंचाने का निर्देश बिहार ऑनलाइन जमाबंदी पोर्टल के जरिए भूमि स्वामी अपने रिकॉर्ड ऑनलाइन देख सकेंगे गोपालगंज, नगर प्रतिनिधि। नगर परिषद कार्यालय के सभागार में गुरुवार को राजस्व महाअभियान को लेकर विशेष बैठक आयोजित की गई। इसकी अध्यक्षता सीओ रजत कुमार बरनवाल ने की। जिसमें सदर अंचल के सभी अमीन, नगर परिषद अधिकारी और जनप्रतिनिधि शामिल हुए। सीओ ने बताया कि बिहार सरकार के निर्देशानुसार जमाबंदी (खेसरा) का डिजिटलाइजेशन, भूमि अभिलेख सुधार और राजस्व वसूली की प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने पर विशेष बल दिया जा रहा है। प्रत्येक अमीन को अपने क्षेत्र में भूमि दस्तावेज, रसीद और रिकॉर्ड घर-घर पहुंचाने की जिम्मेदारी दी गई है। ताकि किसी भी भूमि स्वामी को राजस्व रसीद कटवाने या रिकॉर्...