अररिया, अगस्त 9 -- सचिवों, राजस्व कर्मचारियों, अमीन, सर्वे अमीन, विकास मित्र, टोला सेवक को मिला प्रशिक्षण कुर्साकांटा, निज प्रतिनिधि कुर्साकांटा प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित सभा भवन में शुक्रवार को राजस्व महाअभियान की सफलता को लेकर पदाधिकारियों, पंचायत सचिवों, राजस्व कर्मचारियों, राजस्व अमीन, सर्वे अमीन, विकास मित्र, टोला सेवक आदि को प्रशिक्षण दिया गया। सीओ आलोक कुमार ने बताया कि 16 अगस्त से 20 सितंबर तक राजस्व महाअभियान चलाया जाएगा। इसके लिए गठित टीमें रैयतों के घर घर जाकर जमाबंदी की प्रति और आवेदन प्रपत्र उपलब्ध कराएगी। निर्धारित तिथि को आयोजित शिविर में रैयत जमाबंदी की गलितियों को संबंधित आवेदन प्रपत्र में भरकर साक्ष्यों के साथ अपने हल्का शिविर में जमा करना है। आवदेन जमा करते रैयतों को उनके मोबाइल पर ओटीपी भेजकर उन्हें रजिस्टर्ड कर लिया...