लखीसराय, फरवरी 22 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। जिले में लंबित जमाबंदी कार्यों में तेजी लाने के लिए जिला पदाधिकारी मिथिलेश मिश्रा ने शुक्रवार को समाहरणालय स्थित मंत्रणा कक्षा में समीक्षा बैठक की। डीएम ने जमाबंदी से संबंधित लंबित मामलों पर नाराजगी जताते हुए कहा कि कार्यालय में अभी 10 आवेदन पड़े हुए हैं, जो यह दर्शाता है कि अंचल कर्मी काम कार्य में कोताही बरत रहे है। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि सभी सीओ अपने कार्यों में तेजी लाएं और लंबित मामलों का जल्द निपटारा करें। बैठक के दौरान पीपीटी प्रेजेंटेशन के माध्यम से राजस्व एवं आंतरिक संसाधनों की समीक्षा की गई। डीएम ने कहा कि कई इलाकों में अब भी जमाबंदी के कार्य अधूरे पड़े हैं, जिससे आम जनता को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने सभी सीओ को सख्त निर्देश दिए कि वे लंबित जमाबंदी मामलों को शी...