सीवान, सितम्बर 2 -- सीवान, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले में बिहार सरकार राज्य के जमीन के अभिलेखों में सुधार और अपडेट के उद्देश्य को लेकर खासकर रैयतों के लिए 16 अगस्त से 20 सितंबर तक राजस्व महाअभियान चला रही है। इसके लिए पंचायत स्तर पर कैंप लगा कर म्यूटेशन, जमाबंदी, परिमार्जन सहित अन्य दस्तावेजों में त्रुटि सुधार के लिए कैंप भी लगाए जा रहे हैं। लेकिन, रैयत अभी भी परेशान है। इसका मुख्य कारण यह है कि कई रैयतों को जमाबंदी की प्रति अब तक नहीं मिल पाई है। क्योंकि जिन कर्मियों को घर-घर जाकर जमाबंदी सहित प्रपत्र वितरण की जिम्मेदारी दी गई है। इसमें कई अपने घर पर ही रह कर वितरण कर रहे हैं। इसको लेकर रैयतों को उनके दरवाजे का चक्कर जमाबंदी व प्रपत्र के लिए काटना पड़ रहा है। गौर करने वाली बात है कि जिले में 14 लाख से अधिक रैयत है। जिनके बीच जमाबंदी और ...